Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल

0
124
Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल
Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल

पटाखों के कारण हुआ धमाका, मची अफरा तफरी

Explosion in Amritsar-Howrah Mail (आज समाज), सरहिंद : पंजाब के सरहिंद रेलव स्टेशन पर शनिवार देर रात उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में अचानक धमाका हो गया। हालांकि धमाका इतना ज्यादा खतरनाक नहीं था लेकिन आवाज से लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में डिब्बे से कूदने लगे। इस दौरान नीचे गिरने से चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन से करीब 20 यात्री नीचे कूदे थे। वहीं जीआरपी और आरपीएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

जांच में यह पाया गया

जब जीआरपी और आरपीएफ की टीमें धमाके वाले डिब्बे में पहुंची तो पाया कि कोई यात्री अपने साथ बाल्टी में पटाखे आदि ले जा रहा था। किसी कारण वश इन्हीं पटाखों में धमाका हो गया। डिब्बे में भीड़ अधिक होने के कारण लोगों में अफरातफरी मच गई और वे डिब्बे से नीचे कूदने लगे।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : गोली मारकर युवक की हत्या, एक गंभीर

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, मौत

घायलों की पहचान भोजपुर पीरू बिहार के निवासी अजय कुमार तथा उसकी पत्नी संगीता कुमारी, उत्तर प्रदेश के आशुतोष पाल तथा नवादा बाजार बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई हैं। घायल सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती हैं। जीआरपी व आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी के अनुसार ट्रेन में रात करीब साढ़े 10 बजे धमाका हुआ था जिसके बाद यह आधा घंटा स्टेशन पर रुकने के बाद 11 बजे अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मियों को सरकार का तोहफा

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी