राजधानी के प्रशांत विहार इलाके में घटना से फैली सनसनी
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए वहां पर विस्फोटक रखा जहां पर पुलिस का पहरा रहता है। यह घटना राजधानी के प्रशांत विहार क्षेत्र की है। गनीमत यह रही की इस विस्फोट में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और एक व्यक्ति जो इस धमाके की चपेट में आया वह मामूली रूप से घायल हुआ।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित अन्य एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि वारदात का खुलासा किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने प्रशांत विहार थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अपराध शाखा कार्यालय और पुलिस पोस्ट के नजदीक हुआ धमाका
जिस जगह पर धमाका हुआ, उससे महज तीन सौ मीटर दूर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का कार्यालय है, जबकि सौ मीटर दूर पुलिस पोस्ट है। ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट करने वाले ने फिर ऐसी जगह को निशाना बनाया, जहां पर हमेशा पुलिस की चहलकदमी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना को फिर से अंजाम देना, पुलिस को खुली चुनौती है। हालांकि, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
11 महीने में दिल्ली में तीसरा धमाका
दिल्ली में बीते 11 महीने में यह तीसरी बार है, जब इस तरह का धमाका हुआ है। 26 दिसंबर को इस्राइल दूतावास के पीछे भी इसी तरह का धमाका हुआ था। उसमें भी जन-धन का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी वाले इलाके में धमाके से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए थे। इसके बाद करीब 40 दिन पहले प्रशांत विहार में ही धमाका हुआ था।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : मौसम की दोहरी मार के लिए तैयार रहें दिल्लीवासी
बार-बार दी जाती है बम धमाकों की धमकी
ज्ञात रहे कि अपराधी राजधानी के स्कूलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों को बार-बार बम से उड़ाने की धमकी देते हैं। पुलिस इसमें हर बार मामला दर्ज कर लेती है लेकिन परिणाम हमेशा शून्य ही रहता है। प्रशांत विहार में विस्फोट एक बार फिर से दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए खुली चुनौती है। यदि अपराधी हल्का विस्फोट कर सकते हैं तो वह कोई बड़ा और खतरनाक विस्फोट करने में भी सफल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना