Explanation sought from Noida SSP Vaibhav Krishna: नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण से मांगा गया स्पष्टीकरण

0
258

नई दिल्ली। यूपी में नोयडा के एसएसपी वैभव कृष्ण का कथित अश्लील वीडियो वायरल हो गया था जिसे लेकर अब जांच की जा रही है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एसएसपी वैभव कृष्ण ने कथित वायरल वीडियो का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह की निगरानी में एसपी मेरठ संजीव सुमन कर रहे हैं। कई अन्य एजेंसियां भी जांच में सहयोग कर रही हैं। साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा कि एसएसपी वैभव कृष्ण से जवाब तलब किया गया है किस तरह से सरकार से पत्राचार की गोपनीयता अनधिकृत तरीके से लीक की गई। आईजी मेरठ रेंज ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। वायरल वीडियो की जांच के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट और एसटीएफ की मदद ली जा रही है।
कुछ दिन पहले नोएडा में पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने 4 अभियुक्त पत्रकारों को जेल भेजा जबकि 1 अभियुक्त अभी भी फरार है। नोएडा एसएसपी ने इससे जुड़े मामले में गृह विभाग को रिपोर्ट भेजी थी। सीएम कार्यलय में भी रिपोर्ट पर जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि जांच पूरा करने के लिए एडीजी मेरठ जोन ने 15 दिनों का और समय मांगा है। एसपी हापुड़ के निर्देशन में जांच की जा रही है। पूछताछ करने के लिए आईजी मेरठ से कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रस्टाचार के मामलों पर गंभीर है।