Experts team in bird flu affected states, relief that disease did not reach human beings: बर्ड फ्लू प्रभावित राज्यों में एक्सपर्ट्स की टीम, राहत है कि इंसान में नहीं पहुंची बीमारी

0
333

नई दिल्ली। इस समय बडर्् फ्लू फैल रहा है। कई राज्यों के पक्षियों की अचानक मौत होने केबाद यह मामला सामने आया है। राज्य सरकारें भी बर्डफ्लू को लेकर कई राज्यों में पक्षियों की अचानक मौतेंहोने की वजह से सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बर्ड फ्लू से प्रभावित केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम और हरियाणा के पंचकुला जिले में मल्टी डिसिप्लिनेरी टीमों को भेजा गया है। राहत की बात यह है कि अभी तक इंसानों में इस बीमारी की इंट्री नहीं हुई है। एक हाई लेवल टीम बनाई गई है जिसमें निदेशक, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) और संयुक्त सचिव और कोविड -19 नोडल अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। इन्हें केरल में तैनात किया गया है। वे बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कदम उठाएंगे। यह हाई लेवल टीम राज्यों में कोरोना वायरस के हालातों की भी समीक्षा करेगी। बता दें कि 4 जनवरी को पशुपालन विभाग ने केरल में अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों से मृत बतख के नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंजा का पता लगने की जानकारी दी थी। हरियाणा के पंचकुला में भी पोल्ट्री फार्म के नमूनों से बर्ड फ्लू की रिपोर्टभी मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम स्थिति पर नजर रख रही है। पहली हाई लेवल टीम को चार जनवरी को प्रभावित राज्यों का दौरा करने के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”दो मल्टी-डिसिप्लिनेरी टीमों को जिसमें, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, डॉ. आरएमएल अस्पताल और लेडी हैरडिंज मेडिकल कॉलेज (नई दिल्ली) के एक्सपर्ट्स शामिल हैं- उन्हें चार जनवरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रभावित राज्यों में भेजा गया।”