Expert Talk Organized In Piet : पाइट में एक्सपर्ट टॉक, छात्र-छात्राओं को अधिकार और कर्तव्य पर जागरूक किया

0
157
Expert Talk Organized In Piet

Aaj Samaj (आज समाज),Expert Talk Organized In Piet, पानीपत : पाइट के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। केआर मंगलम यूनिवर्सिटी से डॉ. इंदरप्रीत कौर और डॉ. शोभना जीत मुख्य वक्ता रहे। डॉ. इंदरप्रीत कौर ने संविधान के दायित्व: मूल्यों, अधिकारों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर बात की। उन्होंने अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अधिकार और कर्तव्य दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं। डॉ. शोभना जीत ने उद्योग के संदर्भ में सतत विकास लक्ष्य 5.0 पर बात की। सभी 17 लक्ष्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में एप्लाइड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री, आइटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नीरज गुप्ता, डीन आउटरीच डॉ. देवेंद्र प्रसाद, सीएसई के विभाग अध्यक्ष डॉ. एससी गुप्ता, डॉ. सुमन, डॉ. रश्मि भी मौजूद रही।