Experienced network for vaccination in India, corona vaccine will soon be given – PM Narendra Modi: भारत में टीकाकरण क ेलिए अनुभवी नेटवर्क, जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन-पीएम नरेंद्र मोदी

0
285

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन पर तेजी काम किया जा रहा है। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उन्होंने सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी, भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इस बैठक में पीएम ने अन्य दलों के नेताओं के साथ वैक्सीन परीक्षण के ताजा हालात और आने पर वैक्सीन की संभावित कीमत के बारे में चर्चाकी। संभव है कि आने वाले कुछ हफ्तों में वैक्सीन तैयार कर ली जाए। पीएम मोदी ने कहा कि करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र और राज्य सरकार की टीमेंमिलकर वैक्सीन वितरण का काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अन्य देशों की अपनेक्षा वैक्सीन वितरण में विशेषज्ञता और क्षमता बेहतर है। टीकाकरण के क्षेत्र में हमारे पास एक बहुत बड़ा और अनुभवी नेटवर्क है। हम इसका पूरा फायदा उठाएंगे।