संजीव कौशिक, रोहतक:
एटीएम में रुपए लोड करने वाली कैश वैन से 2.62 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों का पीछा करते हुए सीआईए 1, 2, 3, एसटीएफ, साइबर सेल की टीमों ने कई सीसीटीवी खंगाले हैं। करीब 500 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद खुलासे के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है।

कैश वैन कर्मियों से पुलिस कर रही पूछताछ

कैश वैनकर्मियों, पुराने कर्मचारियों और इस तरह की वारदातों को पूर्व में अंजाम दे चुके बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार 8 अप्रैल को सेक्टर 1 मार्केट में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद रोहतक से बाइक पर भागे बदमाशों ने जींद से असंध पहुंचने के लिए ऑटो को किराए पर लिया था।

सीसीटीवी में एक बदमाश कैश से भरे बैगों को ऑटो में रखकर बैठा हुआ दिखाई दिया और दूसरा बाइक पर सवार होकर ऑटो के पीछे -पीछे असंध की इंदिरा कॉलोनी के पास पहुंचा। वहां बाइक सवार बदमाश कॉलोनी के अंदर किसी परिचित के पास गया, जहां उसका मकान बंद मिलने के कारण करीब 4 मिनट में वापस लौट आया। उसने दूसरे बदमाश को वापस लौटने के लिए कहा।

उस उपरांत बदमाश ऑटो चालक को 700 रुपए किराया देकर बाइक पर सवार होकर चले गए। उसके बाद बदमाशों को असंध-जींद रोड के एक गांव के पास देखा गया है।

अब तक क्या हुआ

08 अप्रैल – सेक्टर 1 की मार्केट से कैश वेन के सुरक्षा कर्मी को दो गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हुए
10 अप्रैल – टिटोली गांव के खेतों में मिले थे कैश वेन से लूटे गए खाली बक्से
15 अप्रैल – जींद के उचाना मंडी में बदमाशों का पीछा करने गई सीआईए 2 की टीम के जवान को गोली मार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए

रडार पर करनाल के 4 गांव: एसपी

रोहतक के एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि पुलिस अब तक 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। उसके आधार पर अहम सुराग मिले हैं। बदमाश जींद से ऑटो को किराए पर लेकर असंध तक पहुंचे थे। जिस ठिकाने पर बदमाश गए वहां उनका परिचित न मिलने की वजह से वापस बाइक पर लौट गए। करनाल के चार-पांच गांवों पर शक की सुई घूम रही है। पुलिस की टीमें वहां जानकारी जुटा रही हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ने में कामयाब मिलेगी।

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us : Twitter Facebook