Delhi Election Exit Poll : शाम साढ़े छह बजे के बाद ही दिखा सकेंगे एग्जिट पोल

0
66
Delhi Election Exit Poll : शाम साढ़े छह बजे के बाद ही दिखा सकेंगे एग्जिट पोल
Delhi Election Exit Poll : शाम साढ़े छह बजे के बाद ही दिखा सकेंगे एग्जिट पोल

70 विधानसभा सीट के लिए कुल 1.56 करोड़ लोग करेंगे मतदान

Delhi Election Exit Poll (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीट के लिए भाग्य आजमा रहे कुल 699 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला आज दिल्ली की 1.56 करोड़ जनता कर देगी। सुबह सात बजे से शुरू होकर मतदान की प्रक्रिया देर शाम तक चलेगी। इस दौरान आज के लिए चुनाव आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अुनसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।

लाइन में लगे लोगों को 5 बजे के बाद भी वोट देने का मौका मिलेगा। सभी 70 सीटों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 13,766 पोलिंग सेंटर बनाए हैं। नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है।
वहीं, अगर शाम 5 बजे के बाद भी कोई वोटिंग लाइन में है, तो उसे वोट डालने दिया जाएगा।

मतदान के दौरान एग्जिट पोल पर रहेगी रोक

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकेगा। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ सकेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला है। हालांकि मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी में ही है। दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पांच फरवरी को वोटिंग के बाद आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

चुनाव को लेकर ये बोले चुनाव सेल प्रभारी

स्पेशल सीपी (अपराध) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी के चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा, ष्दिल्ली पुलिस कर्मी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है।ष् उन्होंने आगे बताया कि नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ ड्रग्स और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Voting Live : सभी तैयारियां पूरी, सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग