नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौन्दा में एनएसक्यूएफ के तहत स्किल उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आईटी, आईटीईएस, पीसीए ब्यूटी एंड वैलनेस के वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। वोकेशनल अध्यापक प्रदीप कुमार, सीमा कुमारी व ज्योति के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें आईटी के वर्किंग मॉडल एटीएम, नेटवर्क टोपोलॉजी मॉडल, लेजर लाइट मॉडल व ब्यूटी एंड वैलनेस में ब्यूटी सैलून, पीसीए में हॉस्पिटल मॉडल आदि को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए प्राचार्य सतीश कुमार ने एक कमेटी आयोजित की, जिसमें एसएमसी प्रधान रतन सिंह, राजनितिक विज्ञान प्रवक्ता राजेश तथा वोकेशनल अध्यापक प्रदीप कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया व स्किल का महत्व बताते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में स्किल का होना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर हेमंत शर्मा, राजेश, डॉ. होशियार, मिनाक्षी, मैना, प्रीति, मिथलेश कुमार, रेनू आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: हकेवि में विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook