जोहडमाजरा सरकारी स्कूल में विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

0
145
Exhibition organized on Science Day at Johadmajra Government School
Exhibition organized on Science Day at Johadmajra Government School

इशिका ठाकुर,इन्द्री 28 फरवरी :
उपमंडल के गांव जोहड़माजरा के सरकारी स्कूल में विज्ञान दिवस के अवसर पर एक सांईस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस मौके पर विशेष रूप से सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिंसीपल वीना गुप्ता व सरकारी सीनियर सैकेण्डऱी स्कूल नगला रोडाऩ की प्रिंसीपल सुमित्रा शर्मा ने शिरकत की। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल वीना गुप्ता ने बताया कि विज्ञान दिवस के अवसर पर जोहड़माजरा स्कूल के छठी, सांतवी व आंठवी कक्षा के बच्चों द्वारा विज्ञान विषय पर विभिन्न प्रकार के माड़ल प्रस्तुत किए गए।

उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को मोटिवेशन मिलती है जिसका उनको भविष्य में खूब लाभ मिलता है। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्याध्यापक ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा, बीआरपी धर्मेन्द्र कुमार, बाबू राम, मुख्याध्यापक सुरेश रोहिल्ला, राजीव शर्मा, धर्मेन्द्र चोपड़ा, रमा बाला, सुमन बाला, सलोचना देवी, रोहित जोशी, संजय शर्मा, मनीष कुमार, अनिल कुमार, जसविन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, इलम कुमार, लाल चंद व नवजोत कौर सहित कई अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –मंडल आयुक्त कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार हुए सेवानिवृत्ति मंडलायुक्त ने दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें –ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है अनिवार्य:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook