Aaj Samaj (आज समाज),Exemption In Property Tax Till 31 December 2023, पानीपत : संयुक्त आयुक्त नगर निगम ने शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश जारी किए कि 30 और 31 दिसम्बर को कार्यालय में उपस्थित होकर सामान्य कार्य दिवस की भांति कार्य करना सुनिश्चित करें। संयुक्त आयुक्त नगर निगम ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में 31 दिसम्बर 2023 तक छूट प्रदान की गई है। इसलिए काफी मात्रा में संपत्ति धारक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए कार्यालय में आ रहे हैं। कार्य की अधिकता को देखते हुए प्रॉपर्टी टैक्स शाखा व सीएफसी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 30 एवं 31 दिसम्बर (शनिवार व रविवार) को कार्यालय में उपस्थित होकर सामान्य कार्य दिवस की भांति कार्य करना सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि संपत्ति धारकों को अपना संपत्ति कर जमा करवाने में कोई परेशानी ना हो।

Connect With Us: Twitter Facebook