- माह के दूसरे मंगलवार को सभी सरोवर सेवा समूह तालाबों पर सरोवर सेवा दिवस मनाएंगे: अवंतिका थरेजा
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने तालाबों के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने को लेकर जिला के 24 गांवों में बने सरोवर सेवा समूहों में से 12 समूहों के साथ उपमंडल समालखा में बैठक कर सरोवरों को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने तालाबों पर किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की तालाबों के रखरखाव की योजना के तहत तालाबों पर तय किये गए अलग अलग प्रकार के त्यौहारों पर राष्ट्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों किये जायेंगे। त्यौहारों के अवसर पर तालाबों के किनारे मेले व स्टॉल लगाकर लोगों को तालाबों की सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा।
हर व्यक्ति का दायित्व बनता है, वह इसमें सहयोग दे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को सभी सरोवर सेवा समूह अपने अपने तालाबों पर सरोवर सेवा दिवस मनाएंगे। सुशासन सहयोगी अवंतिका ने बताया कि हम सभी को तालाबों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य को ठीक से करना चाहिये। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तालाबों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। हर व्यक्ति का दायित्व बनता है, वह इसमें सहयोग दे। सुशासन सहयोगी अवंतिका ने बताया कि इस दौरान हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने पट्टीकल्याणा में स्थित सरकारीइस्कूल में तालाबों के जीर्णोद्धार के विषय में बात की व विद्यार्थियों से तालाबों के अंदर प्लास्टिक व कचरा ना फेंकने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से तालाबों पर विद्यार्थियों द्वारा चित्रकारी, वृक्षारोपण करने का सुझाव भी दिया। इस दौरान उन्होंने चुलकाना गांव में बने तालाब का निरीक्षण भी किया।
- Captive Elephants Case: केरल में बंदी बनाए हाथियों की मौत मामले में याचिका पर सीजेआई नाराज
- Election Commission: राजस्थान में 23 नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook