• सग्गा गांव के आपदा प्रभावित लोगों ने सहायता मिलने पर किया सरकार का धन्यवाद

Aaj Samaj (आज समाज), Executive Vice Chairman Subhash Chandra, प्रवीण वालिया, करनाल, 24 जुलाई:

प्राकृतिक आपदा के कारण सग्गा गांव में हुए हादसे दो लोगों की छत ढहने से मौत हो गई थी। प्रदेश सरकार ने ऐसे बाढ़ और आपदा प्रभावितों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें 4-4 लाख रुपए की मदद प्रदान की जो प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। सोमवार को गांव के लोगों से मिलने के दौरान स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता देकर अंतोदय उत्थान का जो परिचय दिया उसकी पूरे प्रदेश मे सराहना हो रही है। आश्रितों को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को आपदा में खो दिया है हमारी पूरी सहानुभूति उन सभी परिवारों के साथ है।

एक-दूसरे का सहयोग करने का अनुरोध करता हूँ : सुभाष चंद्र

प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं चलता। हमारी सरकार ने स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत के उपाय किये और आगे की स्थिति पर भी हम पूरी नजर बनाए हुए हैं। सुभाष चंद्र ने कहा कि इस कठिन समय में आप से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे का सहयोग करने का अनुरोध करता हूँ।युवा समाजसेवी शमशेर सिंह कश्यप ने बताया कि सगा गांव में जो हादसा हुआ था उस पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने तुरन्त मामले की जानकारी लेते हुए कार्यवाही करवाई थी व परिवार मे जाकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। हादसे की सूचना मिलते ही सुभाष चंद्र ग्रामीणों के साथ पीडि़त परिवार से मिले तथा पटवारी को मौके पर ही बुलाकर रिपोर्ट तैयार करवाई।

पूर्व सरपंच सुभाष राणा ने बताया कि सुभाष चन्द्र ने फोन पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित अग्रवाल से बात की और घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की मदद करवाने को कहा। इस पर श्री अग्रवाल ने डीसी अनीश यादव से पूरी घटना की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा की समय पर कार्यवाही के चलते पीडि़़त परिवार की मदद हो पाई, इसके लिए हम सुभाष चंद्र व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह सरकार सबका साथ सबका विकास की नई नीति पर आगे बढ़ रही है।

इस मौके पर रामवीर प्रजापत, आशु राणा व प्रवीण राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Tagore Bal Niketan Senior Secondary School : हमें आजादी के वीर शहीदों के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा : सीटीएम अमन कुमार

यह भी पढ़ें : Major General RK Raina : आधुनिक पीढ़ी ही स्वर्णिम भारत का आधार स्तंभ है : रिटायर्ड मेजर जनरल आरके रैना

यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

Connect With Us: Twitter Facebook