आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शुक्रवार को एक निजी न्यूज़ चैनल ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करके पानीपत जिले एवं पूरे हरियाणा राज्य के पत्रकारों, वन विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों कुल 45 लोगों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। यह विशेष कार्यक्रम स्काई लार्क टुरिस्ट कॉम्प्लेक्स, पानीपत में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में गोपाल चन्द्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) को विशिष्ट अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  संजय भाटिया, सांसद (लोकसभा) करनाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद विज, विधायक, पानीपत सिटी तथा पानीपत शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

लड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु नाटक का मंचन

इस अवसर पर पीआरपीसी से वी एस रावत, उप-महाप्रबन्धक (ई एम एस), विवेक शर्मा, प्रबन्धक (सीएसआर), राधाकांत शर्मा, प्रबन्धक (सीसी) भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य किया एवं भारत को आत्मनिर्भर करने के लिए लड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु नाटक का मंचन कर अपने विचार प्रकट किए जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर, गोपाल चन्द्र सिकदर को उनके पानीपत एवं हरियाणा के पत्रकारों की समय समय पर सहयोग प्रदान करने के लिए, परंपरागत तरीके से संजय भाटिया, सांसद करनाल ने सम्मानित किया।

 

 

कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख पीआरपीसी जर्नलिस्ट अवार्ड सेमिनार में सम्मानित

समाज एवं राष्ट्र हित को ध्यान में रखना चाहिए

सिकदर ने कहा कि इंडियन ऑयल व पीआरपीसी निस्वार्थ सेवा के साथ देश के समावेशी विकास के लिए अपना योगदान देने में हमेशा तत्पर रहते है। उन्होने आगे कहा कि पत्रकार, पुलिस एवं वन विभाग समाज एवं देश के आवश्यक स्थाई स्तम्भ हैं तथा अपने अपने क्षेत्रों में बिना थके दिन रात प्रयास करते रहते हैं और उनके इसी बहुमूल्य योगदान से राष्ट्र उन्नति कर रहा है। उन्होने विशेषकर पत्रकारों को आह्वान करते हुए कहा कि खबर छापने से पहले हमेशा समाज एवं राष्ट्र हित को ध्यान में रखना चाहिए।

सांसद एवं विधायक का आभार

इसके साथ ही उन्होंने सांसद एवं विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रिफाइनरी प्रचालन में न केवल पानीपत जिला प्रशासन बल्कि भारत एवं हरियाणा सरकार का भी भरपूर सहयोग मिलता है, जिसके कारण पीआरपीसी निर्बाध रूप से दिन रात विशेषकर हरियाणा एवं राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है। इस अवसर पर  सांसद एवं विधायक ने भी विचार रखें और पत्रकारों, पुलिस प्रशासन तथा वन विभाग की निस्वार्थ भावना से की गई राष्ट्र सेवा में उनके महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की। साथ ही साथ पानीपत शहर के विकास में सहयोग करने के लिए पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की भूरी भूरी प्रशंसा की।