नई दिल्ली। कोविड-19 नेदुनिया के बड़े-बड़ेदेशों को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। लोग कोविड-19 या कोरोना की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग इस महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। भारत में भी कोविड-19 ने हालात खराब कर रखे हैं। देश में इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोना महामारी से इस युद्ध के दौराना कोरोना वारियर के रूप मे ंआईटीवी नेटवर्क के प्रधान संपादक अजय शुक्ला ने कोरोना के हॉटस्पाट से लेकर ग्रीन जोन तक महाकवरे किया। इंडिया न्यूज चैनल में संपादक अजय शुक्ला ने देश में लगभग दो हजार किलो मीटर की यात्रा कर कोरोना वायरस हॉटस्पॉट से लेकर ग्रीन जोन स्थानों तक पहुंचकर महाकवरेज की और इन क्षेत्रों में फंसे लोगों, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और पुलिसकर्मियों से बातचीत की। अपनी इस महाकवरेज के दौरान इंडिया न्यूज के एडिटर अजय शुक्ला पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में पहुंचे और जमीनी हकीकत की पड़ताल की। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 महामारी के दौरान हालातों का जायजा लेने अजय शुक्ला ने चंडीगढ़ के अस्पताल पीजीआई से यात्रा शुरू की जिसके बाद अंबाला कैंट पहुंचे. अंबाला कैंट इलाके में सन्नाटा पसरा दिखा। इसके बाद वे कुरुक्षेत्र, पानीपत और मुरथल का जायजा लेते हुए राजधानी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के बाद आईटीवी नेटवर्क की कोरोना कवरेज टीम उत्तर प्रदेश के हापुड़ पहुंची जहां प्रवासी मजदूरों से बातचीत की और उनकी परेशानी को सरकार के सामने लाने की कोशिश की. हापुड़ के बाद मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर और सबसे आखिरी में टीम यूपी के हॉटस्पोट आगरा में पहुंची. फिलहाल आईटीवी नेटवर्क की कोरोना वायरस पर महाकवरेज जारी है. पूरे कवरेज की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.