बुधवार की रात बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का एक्सीडेंट हुआ… ये ऐक्सिडेंट इतना भयानक था लेकिन बाल बाल बच गए यशवर्धन… ये ऐक्सिडेंट एक बड़े फ़िल्म प्रडक्शन कम्पनी की कार से हुआ…इसी कम्पनी की मालकिन की कार को ड्राइवर चला रहा था और यह ड्राइवर ने ग़लत दिशा से गाड़ी लेकर आया सीधे गोविन्दा के बेटे की कार को ठोंक दिया…
– कल यानी 24 जून को शाम करीबन 8:30 बजे गोविंदा के बेटे यशवर्धन का मुंबई के जुहू इलाके में कार एक्सीडेंट हुआ था… इस घटना के तुरंत बाद गोविन्दा भी वहाँ पहुँचे थे और फ़िल्म कम्पनी की तरफ़ से भेजे गए व्यक्ति ने माफ़ी माँग ली और मामला वही रफ़ा दफ़ा हो गया… लेकिन अब तक उस कम्पनी के मालिक की तरफ़ से कोई भी संपर्क गोविन्दा के पास नहीं किया गया है…
ये ऐक्सिडेंट काफ़ी बड़ा था…गोविन्दा के बेटे की गाड़ी का काफ़ी नुक़सान हुआ है… साथ ही गोविन्दा के बेटे को चोटें भी आयी हैं… पुलिस में इस मामले की एन॰सी॰ दर्ज हो चुकी है और जाँच पड़ताल भी हो रही है…
लेकिन इस ऐक्सिडेंट से कई सवाल खड़े हो गए हैं… गोविन्दा के नज़दीक के लोगों ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं… कही ये ऐक्सिडेंट किसी की साज़िश तो नहीं… जानबूझकर तो नहीं कराया गया ये ऐक्सिडेंट…
– बताया जा रहा है की दो साल पहले गोविन्दा ने भी फ़िल्म जगत में भाई – भतीजावाद (napotism) की बात कही थी और विरोध किया था… और अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गोविन्दा का वो पुराना विडीओ बड़ी तेज़ी से वाइरल हो रहा है… इसी से ये बात ज़ोर पकड़ती जा रही है की कहीं गोविन्दा के बेटे का ऐक्सिडेंट एक सोची समझी साज़िश तो नहीं…
– आपको बता दें की 15 ऑगस्ट 2005 को भी गोविन्दा के पूरे परिवार का अजमेर में बड़ा रोड ऐक्सिडेंट हुआ था… जिसमें पूरे परिवार को गंभीर चोटें आयी थी और गोविन्दा के साथी ऋषभ झा की मौत हो गयी थी… उस वक्त भी कई सवाल खड़े हुए थे… उस वक्त गोविन्दा कांग्रेस से सांसद थे…
– अब जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद की बात ने ज़ोर पकड़ा है और हर कोई अपने अपने तरीक़े से आरोप लगा रहा है हर किसी पर… और ऐसे में फ़िल्म कलाकार गोविन्दा के बेटे का ऐक्सिडेंट हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है…
– गोविंदा से इंडिया न्यूज़ से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने कहा की आज तक से खास बातचीत में गोविंदा ने इस बात की पुष्टि की की हाँ ये बात सच है कि कल से मेरे बेटे यशवर्धन के कार एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मैं बताना चाहता हूँ कि वो पूरी तरह से ठीक है और स्वस्थ है… जो कहा जा रहा है की वो फ़िल्म कम्पनी के लोग मेरे घर पर आए और माफ़ी माँगी ऐसी कोई बात नहीं है की वो घर पर आए और हमसे मांफी मांगी… मैटर वही खत्म भी हो गया… वो गाड़ी भी फ़िल्म इंडस्ट्री की ही थी… पैम चोपड़ा की वो गाड़ी थी. एक्सीडेंट तो किसी के साथ भी हो सकता है ना… मैं इतने साल फिल्मों में हीरो रहा हूं. मैं इन सब चीजों पर रिएक्ट नहीं करता हूं कभी. उन्होंने माफी मांगी और हमने दे दी. बता दें कि पैम चोपड़ा डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी हैं. उन्हीं की गाड़ी के साथ गोविंदा के बेटे यशवर्धन का कल शाम एक्सीडेंट हुआ था..
यहाँ बता दें की गोविन्दा ने सिर्फ़ ऐक्सिडेंट के बारे में बात की अन्य मुद्दों पर बात करने से साफ़ इंकार कर दिया… लेकिन ये तमाम सवाल अब उनके नज़दीकियों द्वारा ज़ोर शोर से उठाया जाने लगा है…
– इस विडीओ में भी देख सकते हैं की गोविन्दा कल जब स्पॉट पर पहुँचे तो किस तरह वह लोगों के खुद विडीओ बना रहे हैं और लोग बता रहे हैं की गलती सामने से आ रही कार की ही थी हर्षवर्धन की नहीं थी…
– ये तो विडीओ है जब दो साल पहले गोविन्दा ने भाई भतीजावाद पर सवाल खड़े किए थे…
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…