नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अंडर-11 आयु वर्ग की बीते 7 से 9 नवंबर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा गुजरवास अटेली में सम्पन्न हुई। जिसमें कबड्डी, दौड़, कुश्ती, एथेक्टिस, खो-खो सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए तथा ब्लॉक स्तर के अनेकों स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते विक्रम गौतम व पुलकित डीपीई ने बताया कि अंडर-11 आयु वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा गुजरवास अटेली में आयोजित की गई। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के 100 मी. व 200 मी. दौड़ में कक्षा पांचवी के कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुश्ती खेल प्रतिस्पर्धा में 30 कि. ग्राम भार वर्ग में कक्षा चौथी के जतिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विक्रम गौतम ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगें।
खेल जीवन का सार एवं स्वस्थ मस्तिष्क का आधार होते है – डॉ. बीरसिंह यादव
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने खिलाड़ियों का सबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का सार है एवं स्वस्थ मस्तिष्क का आधार है। खेल खिलाड़ियों को अनुशासित बनता है और खेलों से सशक्त राष्ट्र का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनता है। उन्होंने कहा कि मानव का खेलों से गहरा नाता होता है। बच्चे खेलों के माध्यम से नई-नई बातें सीखते हैं एवं खेल उनका साहस और आत्म विश्वास बढ़ाते हैं। खेलों से खिलाड़ियों में धैर्य, सहिष्णुता, ईमानदारी, निष्ठा जैसे गुणों का उभार होता है। वे चुस्त एवं फुर्तीले बनते है। खेलों में मिली हार और जीत से वे नये गुण एवं अनुभव प्राप्त करते हैं। खेलों में खिलाड़ी हार से सबक लेते है और कमियों को दूर करते है जीत उन्हें नए-उत्साह और प्रेरणा से भर देती है।
खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एसएस यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलों में अनुशासन एवं लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए। हमें खेल प्रतियोगिताओं मे जाति, धर्म का भेदभाव न करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। मनुष्य के सर्वागीण विकास के लिए खेल अनिवार्य है। शिक्षा के साथ-साथ मानव जीवन में खेलों का बहुत महत्व हैं। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम
ये भी पढ़ें : एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर व थाली बजाकर किया रोष प्रदर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook