विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट की फीडबैक

0
416

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा यहां से डिग्री प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्र में नौकरी कर रहे विद्यार्थियों के नियोक्ताओं (एम्प्लॉयर) ने विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट (एक्सीलेंट) फीडबैक दी है। विश्वविद्यालय के इंटर्नल क्वालिटी एस्युरेंस सैल (आईक्यूएसी) द्वारा करवाए गए फीडबैक सर्वे में ये परिणाम सामने आए हैं। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि 3275 अभिभावकों से 15 अलग-अलग बिंदुओं पर फीडबैक लिया गया। इसमें उनके बच्चों के व्यक्तित्व के आयामों पर मदवि में अध्ययन के चलते आए सकारात्मक बदलाव तथा मदवि में टीचिंग-लर्निंग अनुभव जैसे मापदंड शामिल रहे। एक से पांच के सांख्यिकी स्केल पर एमडीयू को औसत स्कोर 4.07 के साथ एक्सीलेंट रेटिंग प्राप्त हुई। 4.20 स्कोर के साथ अभिभावकों ने एमडीयू को उच्च अध्ययन के लिए अनुशंसा की बात कही। वहीं, 4.37 स्कोर के साथ एमडीयू में प्रवेश प्राप्त करना गर्व का मामला है मापदंड पर एक्सीलेंट फीडबैक रहा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि अभिभावकों द्वारा गए सुझावों पर विश्वविद्यालय प्रशासन प्राथमिकता से कार्य कर रहा है। इसमें, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, उनमें सकारात्मक सोच तथा व्यवहार, अधिक पाठ्ेयतर गतिविधियों का आयोजन, तथा विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की व्यवस्था पर पूरा फोकस रहेगा। वहीं, एम्प्लायर फीडबैक के 16 अलग-अलग मापदंडो पर भी एक्सीलेंट रेटिंग प्राप्त हुई है। नियोक्ताओं ने तकनीकी कौशल संवर्धन पर और अधिक फोकस करने का सुझाव दिया है।
निदेशक, आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने बताया कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता फीडबैक पर संबंधित कार्यालयों/विभागों को जरूरी फालोअप करने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस इस दिशा में विश्वविद्यालय विशेष प्रयास कर रहा है। आईक्यूएसी के क्वालिटी एडवाइजरी काउंसिल के जरिए भी विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली में गुणवत्ता अभिवृद्धि का प्रयास किया जा रहा है। एमडीयू के निदेशक जनसपंर्क सुनित मुखर्जी ने विश्वविद्यालय संबंधित फीडबैक देने के लिए अभिभावकों तथा एम्प्लायरज का विशेष आभार जताया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.