Hisar News: आज से होगी हिसार के अग्रोहा साइट की खुदाई

0
88
Hisar News: आज से होगी हिसार के अग्रोहा साइट की खुदाई
Hisar News: आज से होगी हिसार के अग्रोहा साइट की खुदाई

पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य के नेतृत्व टीम ने लिया खुदाई स्थल का जायजा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में स्थित प्राचीन अग्रोहा साइट को फिर से खोदा जाएगा। खुदाई के लिए भारतीय उत्खनन विभाग द्वारा अग्रोहा साइट की साफ-सफाई और निशानदेही का काम पूरा कर लिया गया है। पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने खुदाई स्थल का जायजा ले चुकी है। आज से उत्खनन की शुरूआत होगी। अग्रवाल समाज लंबे समय से इस खुदाई की मांग कर रहा था। खुदाई के लिए 10×10 फुट के फ्रेंच तैयार किए गए हैं। खुदाई वैज्ञानिक तरीके से फावड़े, गैती और खुरपी की मदद से की जाएगी।

पहले भी हो चुकी खुदाई

अग्रोहा टीला चौथी शताब्दी ईसा पूर्व का है। यह राष्ट्रीय महत्व का केंद्रीय संरक्षित स्मारक है। यहां 1978 से 1981 तक पहले भी खुदाई हुई थी। इस दौरान पत्थर की मूर्तियां, टेराकोटा मुहरें, लोहे-तांबे के उपकरण और प्राचीन सिक्के मिले थे।

महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी अग्रोहा

पुरातत्व विभाग के अनुसार अग्रोहा स्थल अग्रवाल समुदाय के राजा अग्रसेन की राजधानी था। पिछली खुदाई में चौथी शताब्दी ईसा पूर्व से 14वीं शताब्दी तक के पांच सांस्कृतिक कालखंड के प्रमाण मिले थे। पिछले साल जीपीआर सर्वे पूरा किया जा चुका है। आज भूमि पूजन के बाद विधिवत खुदाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : आनंद विहार अग्निकांड में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर