रोहतक : परीक्षाएं 1 सितम्बर से

0
367
Exams
Exams

संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की एमए/एमएससी/एमकॉम/एलएलएम की दूसरे समेस्टर की रेगुलर, रि-अपीयर व इंपू्रवमेंट की परीक्षाएं 1 सितंबर 2021 से आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एमएड/एमएड स्पेशल की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम.आर्क/एम.प्लानिंग की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एमटीटीएम/एमएचएमसीटी/एमबीए सभी पाठ्यक्रम/एमसीए सभी पाठ्यक्रम की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, अंग्रेजी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की दूसरे व आठवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा एम.टेक सीबीसीएस, नॉन सीबीसीएस व सीबीएलयू स्कीम की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 1 सितंबर 2021 से प्रारंभ होंगी। इकोनोमिक्स, गणित, कामर्स व लोक प्रशासन पंच वर्षीय पाठ्यक्रमों तथा एमएफए छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 2 सितंबर 2021 से प्रारंभ होंगी। एम.लिब साइंस की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 3 सितंबर 2021 से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।