25 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षा 13 मार्च से शुरू होगी। पहले यह परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलनी थी। लेकिन अब परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। यह फैसला पेपर के प्रकाशन में देरी व अन्य व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने के चलते लिया गया है। ताकि स्कूलों व शिक्षा विभाग को तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके और परीक्षाएं बिना किसी बाधा के चल सकें। बता दें कि हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बाल वाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट 1 मार्च को ही जारी कर दी थी।
जिसके तहत बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च को शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। वहीं कक्षा छठी से आठवीं तक की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलनी थी। लेकिन अब ये परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं लगातार होंगी। जबकि छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच एक से 3 दिन तक की छुट्टियां दी गई हैं।
परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
शिक्षा निदेशालय ने 1 मार्च को प्रदेशभर के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किए थे। जिसमें निर्देश दिए थे कि वे वार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्कूल स्तर पर तैयारियां पूरी कर लें। समय से सभी प्रबंध किए जाएं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्वक आयोजित करवाई जा सकें। वहीं इन मूल्यांकन परीक्षाओं का पूरा रिकॉर्ड भी बनाए रखना होगा।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : दिल्ली में लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाएं : रेखा गुप्ता