नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर सहित सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों के तय मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर डिग्री दी जाएगी। यह घोषणा शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में भी अंतिम वर्ष समेत सभी परीक्षाओं को रद्द करने का अनुरोध किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार का यह निर्णय चौकाने वाला कहा जा सकता है क्योंकि यूजीसी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस मेंकहा गया है कि सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के लिए 30 सितंबर तक यूजी और पीजी कोर्सेज के फाइनल ईयर/सेमिस्टर की परीक्षाएं कराना अनिवार्य है। लेकिन इसके इतर दिल्ली से पहले राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सरकारें भी अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों में सभी परीक्षाएं रद्द कर चुकी हैं।