• प्रशासन ने सफल संचालन के लिए किए कड़े इंतजाम, केंद्र के मुख्य द्वारों पर रहेगी पुलिस की पेनी नजऱ
  • नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही, बैठक में अधिकारियों की दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Examination For Recruitment To Group D Posts,पानीपत: परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने में केंद्र अधीक्षक अहम कड़ी होते हैं। उन्हें भरपूर आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा का आयोजन करवाना है। किसी भी प्रकार की कौताही हम सब की सारी मेहनत को खराब कर सकती है। प्रशासन ने परीक्षा को कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। इस परीक्षा को हमें गंभीरता से लेना होगा। केंद्र के मुख्य द्वारों पर रहेगी पुलिस की पेनी नजऱ। यह बात उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में शुक्रवार को केन्द्र अधीक्षक व उप अधीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

नकल रहित सफल संचालन के लिए प्रशासन ने जिला में भी कड़े इंतजाम

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में 21 व 22 अक्तूबर को ग्रुप-डी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के नकल रहित सफल संचालन के लिए प्रशासन ने जिला में भी कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्र में केंद्र अधीक्षक के अलावा किसी को भी मोबाईल फोन लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। हर गतिविधि कैमरे की नजर में रहेगी। उपायुक्त ने परीक्षा की समुचित तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए केन्द्र अधीक्षक/प्रिंसीपल स्वयं जिम्मेदार होंगे। उसे तुरंत प्रभाव से चार्जशीट किया जायेगा।

फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रही है। पानीपत में यह परीक्षा 50 केंद्रों पर होगी। इसमें पानीपत में 35 केंद्र, समालखा में 12, मतलौडा में 2 व 1 इसराना खंड में बनाया गया है। यह परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4.45 तक होगा। बसों में अभ्यर्थियों को ले जाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी आब्र्जवर को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा में महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें गृह जिला में ही परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किये हैं।

सामान या कागज, पैन, ब्लूटूथ इत्यादि ले जाने की पाबंदी रहेगी

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि परीक्षा को सुचारू व शांतिपूर्वक कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर में जिस कमरे में परीक्षा होगी, केवल वही कमरा खुला रहेगा बाकि सभी कमरे बंद रखे जाएंगे। परिचय पत्र और एडमिट कार्ड के अलावा अभ्यर्थी के पास कोई भी सामान या कागज, पैन, ब्लूटूथ इत्यादि ले जाने की पाबंदी रहेगी। केन्द्र अधीक्षक को परीक्षा केन्द्र के अन्दर सख्ती पालना करवाने की पूरी तरह छूट दी गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में सीधे तौर पर जिला प्रशासन से बात की जा सकेगी।  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया के अलावा जिले भर के शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।