• बच्चों को शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना ट्रैफिक क्विज कंपीटिशन का मुख्य उद्देश्य : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत
Aaj Samaj (आज समाज),Exam Related To Traffic Rules On 27th October, पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल हरदीप सिंह दून के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री अजीत सिंह शेखावत के कुशल मार्गदर्शन में जिला पानीपत में 13 अक्टूबर 2023 को प्रथम चरण में स्कूल कॉलेज स्तर पर यह प्रतियोगिता कराई जा चुकी है।

दूसरे चरण में खंड स्तरीय परीक्षा के आयोजन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पानीपत में इस प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे चरण में खंड स्तरीय परीक्षा के आयोजन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 13 अक्तूबर को इस क्विज कम्पीटीशन के पहले स्तर की परीक्षा का स्कूल/ कॉलेज स्तरीय आयोजन करवाया जा चुका है। पहले स्तर की परीक्षा का आयोजन चार लेवल पर करवाया गया। प्रथम लेवल में कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छठी से आठवीं, तीसरे लेवल में कक्षा नौवीं से बाहरवीं और चौथे लेवल में कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।

बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है

पहले स्तर की परीक्षा में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के 1 लाख 61 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से 3090 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और जोकि अब दूसरे चरण में खंड स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।