नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के मुख्य सभागार में 15 जुलाई शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर सूरत सिंह यादव के दिशा निर्देश पर भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ के मार्गदर्शक कर्नल आरके यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि आज की मासिक बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की तरफ से सुझाव आया की ई.सी.एच.एस. महेंद्रगढ़ में एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए इसके लिए प्रस्ताव पारित कर माननीय सांसद महोदय को दिया जाए। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया। सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया । बैठक में उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर महावीर प्रसाद, महासचिव सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, कोषाध्यक्ष कप्तान मामराज सिंह, पूर्व सचिव कप्तान सुरेंद्र सिंह, कैप्टन हंसराज, सूबेदार बासुदेव, सूबेदार संतोष कुमार, सुबेदार बाबूलाल, नायब सुबेदार चंदगी, सहसचिव हवलदार रण सिंह लांबा, हवलदार पुष्कर दत्त, राजपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य नायक राम, किशन खेड़ा, नारायण सिंह, लाल सिंहसहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन