यादव धर्मशाला में हुई भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की बैठक

0
199
Ex-Servicemen Development Association meeting held in Yadav Dharamshala
Ex-Servicemen Development Association meeting held in Yadav Dharamshala

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में 15 मार्च बुधवार को भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर सूरत सिंह यादव के दिशानिर्देश पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़ के मार्गदर्शक कर्नल आर.के. यादव ने की। उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया की आज मासिक बैठक में सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। आज की बैठक में सरकार द्वारा ओआरओपी2 रिवीजन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें अनेक विसंगतियों के बारे में बताया गया। इसके विरोध में 20 फरवरी से अनेक पूर्व सैनिकों के संगठन जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।

3 अप्रैल को डीसी के माध्यम से सरकार को भेजेंगे मांग पत्र

बैठक में आगे की कार्यवाही के लिए यह निर्णय लिया गया है कि 3 अप्रैल को सभी संगठन अपने-अपने जिला मुख्यालय में विसंगतियों के बारे में डीसी के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों का प्रस्ताव पहुंचाएंगे। बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में 3 अप्रैल समय 10:00 बजे यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ पहुंचे।आज की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सूबेदार रामस्वरूप यादव, कोषाध्यक्ष कप्तान मामराज सिंह, महासचिव सुबेदार ब्रह्मदेव आर्य, कप्तान सुरेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, सुबेदार हवा सिंह, बासुदेव, होशियार सिंह, सूबेदार मेजर तुलाराम, नायब सुबेदार चंदगीराम, कार्यकारिणी सदस्य हवलदार भाग मल, सत्यपाल, रामकिशन खेड़ा, नारायण सिंह, पुष्कर दत्त, राजपाल, संजय कुमार, फूलचंद, रामप्रताप, राम सिंह के अलावा वीरांगनाऐं एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook