Ex-Agniveers Reservation: सेना में 4 साल का अनुभव रखने वाले अग्निवीरों को इन बलों में 10% आरक्षण, और भी रियायतें

0
199
Ex-Agniveers Reservation सेना में 4 साल का अनुभव रखने वाले अग्निवीरों को इन बलों में 10% आरक्षण, और भी रियायतें
Ex-Agniveers Reservation : सेना में 4 साल का अनुभव रखने वाले अग्निवीरों को इन बलों में 10% आरक्षण, और भी रियायतें

Ex-Agniveers To Get 10 pc Reservation, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय सेना में 4 साल का अनुभव रखने वाले अग्निवीरों को सीआरपीएफ व बीएसएफ समेत सीएपीएफ के तहत आने वाले अन्य बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में रियायत मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला दो सप्ताह पहले ले लिया गया था और इसकी घोषणा अब हुई है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के अकाउंट पर लिखा गया है कि बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ आदि चार साल के अनुभव वाले पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानते हैं। इन्हें बल में 10 फीसदी आरक्षण और आयु सीमा में रियायत दी जाएगी।

इन बलों में मिलेगा रिजर्वेशन

बता दें कि पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण बीएसएफ ही नहीं, बल्कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के तहत आने वाले सभी बलों में दिया जाएगा, जिसमें सीआईएसएफ, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सीआरपीएफ भी शामिल हैं।

फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट से भी छूट

आरपीएफ ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में रियायत के साथ पीईटी यानी फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट से भी छूट प्रदान की जाएगी. आरपीएफ महानिदेशक की ओर से कहा गया है कि वह पूर्व अग्निवीरों को आरपीएफ में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

बीएसएफ महानिदेशक का बयान

बीएसएफ महानिदेशक ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को बल में रिजर्वेशन के साथ उम्र सीमा में भी छूट प्रदान की जाएगी। अग्निवीर के पहले बैच के उम्मीदवारों को 5 साल फिर आगे के बैच के अग्निवीरों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।