Maruti EVX: भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल होगा पेश

0
170
भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल होगा पेश
भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल होगा पेश

नई दिल्ली, Maruti EVX: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX का प्रोडक्शन मॉडल अगले साल 17 जनवरी से होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में करेगी। कंपनी इस साल के आखिर तक गुजरात प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक चलेगी। मारुति EVX इलक्ट्रिक SUV की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। मारुति ने EVX का कॉन्सेप्ट वर्जन पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके बाद इस कॉन्सेप्ट का डेवलप्ड वर्जन जापान मोबिलिटी एक्सपो 2023 में दिखाया गया था। इसका मुकाबला टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 EV से प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

टेस्टिंग के दौरान दिख चुकी है इलेक्ट्रिक SUV

हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो कॉन्सेप्ट वर्जन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। इसमें वाई शेप LED DRL के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेंगी। EVX के केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगी, जिसमें नई कारों की तरह डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी।

फुल चार्ज पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज

परफॉर्मेंस के लिए eVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि, इस प्रोडक्शन मॉडल में करीब 400 किमी की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक वेरिएंट भी मिल सकता है। वहीं, पावर के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।