EVM Warehouse: डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

0
141
ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करती डीसी मोनिका गुप्ता।
ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करती डीसी मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), EVM Warehouse, नीरज कौशिक, नारनौल :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच व सिक्योरिटी गार्ड की लॉग बुक चेक की। इसके साथ ही उपायुक्त ने ईवीएम मशीन के रखरखाव के प्रति व वेयरहाउस में साफ सफाई के निर्देश दिए।

इस मौके पर नगराधीश डॉ. मंगल सेन, नायब तहसीलदार विनोद तंवर, सहायक नीरज कुमार व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Kisan Union : भाकियू ने कतलाहेड़ी में किसान के रिहायशी मकान को नीलाम किए जाने के फरमान का किया विरोध

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook