पश्चिम बंगाल का चुनाव जारी है। दो चरणोंकेमतदान हो चुकेहैजबकि मंगलवार को तीसरेचरण का मतदान होनेवाला है। इस बीच मंगलवार को उलुबेरिया मेंटीएमसी के एक नेता के घर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनेंऔर वीवीपैट स्लिप बरामद की गई। चुनाव आयोग नेजानकारी दी कि सेक्टर आॅफिसर तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट को लेकर टीएमसी नेता के घर पर गए थे। जैसे ही चुनाव आयोग के सामने मामला आया तुरंत ही सेक्टर आॅफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि तपन सरकार हावड़ा की उलुबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 के सेक्टर आॅफिसर के तौर पर तैनात किए गए थे। वह ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गए। उनकेयह रिश्तेदार टीएमसी के नेता भी हैं। जानकारी के मुताबिक रात में तपन सरकार टीएमसी नेता के घर पर ही सोए थे। आयोग ने तपन सरकार की इस हरकत को दिशानिदेर्शों का बड़ा उल्लंघन करार दिया है।