Delhi Station Stampede Update News : कुछ ही मिनट में हो गया सब कुछ, नहीं मिला संभलने का समय : मल्होत्रा

0
123
Delhi Station Stampede Update News : कुछ ही मिनट में हो गया सब कुछ, नहीं मिला संभलने का समय : मल्होत्रा
Delhi Station Stampede Update News : कुछ ही मिनट में हो गया सब कुछ, नहीं मिला संभलने का समय : मल्होत्रा

कहा, प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा होते ही बिगड़ी स्थिति

Delhi Station Stampede Update News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रेवले स्टेशन पर हुई भगदड़ से पूरा देश सतब्ध है। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। एक तरफ जहां राष्टÑपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रेलवे मंत्री ने इस दुखद हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोक जताया है वहीं रेलवे की तरफ से भी बड़ा बयान इस हादसे पर आया है।

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर बयान देते हुए रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया है कि महज 15-20 मिनट के भीतर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई। इस बीच प्रयागराज जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का ऐलान किया गया। इसी दौरान भीड़ ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर लपकी। लोगों की भारी भीड़ फुटओवर ब्रिज, सीढ़ियों और प्लेटफॉर्म पर जुटने लगी। इस दौरान धक्का-मुक्की के बीच भगदड़ मच गई और हादसा हो गया।

विशेष ट्रेन की घोषणा के बाद मची भगदड़

पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन पहले से लेट चल रही थी। उनकी भीड़ के अलावा अन्य लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। इस दौरान एक विशेष ट्रेन की घोषणा हुई और सभी नई ट्रेन में सवार होने के लिए भागे। इसी दौरान हादसा हो गया। जब तक स्थिति को काबू किया गया तब तक कई की जान चली गई थी।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दुखद : रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि घायलों का उपचार बिना किसी देरी से किया जाए ताकि और जनहानि होने से बचाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान करेगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़

ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Accident : केंद्र सरकार दिल्ली हादसा पीड़ित परिवारों के साथ : शाह