Everyone Will Ask 5 Ways to Follow the Secret of Beauty : हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज,अपनाएं ये 5 उपाय

0
599
Remedies To Remove Sun Tan
Remedies To Remove Sun Tan

Everyone Will Ask 5 Ways to Follow the Secret of Beauty : हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज,अपनाएं ये 5 उपाय

आज समाज डिजिटल, अंबाला

आजकल प्रदूषण युक्त वातावरण एवं धूल-मिट्टी के चलते चेहरे की चमक कहीं खो सी गयी है और चेहरे का रंग काला पड़ जाता है| ऐसे में यह घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं|

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे| उसके चेहरे का रंग गोरा और उस पर चमक हो, यह चाहत सभी की पूरी नहीं पाती, क्योंकि कुछ लोगों का रंग सांवला होता है और कुछ लोगों का रंग गर्मियों की वजह से काला हो जाता है| अगर आप भी अपने चेहरे का रंग साफ करना चाहते हैं तो यह खबर आपकी मदद कर सकती है|

इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप न सिर्फ निखार ला सकते है बल्कि अपने चेहरे को खूबसूरत और गोरा भी बना सकते हैं|

Everyone Will Ask 5 Ways to Follow the Secret of Beauty

खान-पान का रखे ध्यान

स्किन एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि चेहरे पर रंगत लाने के लिए ब्यूटी क्रीम्स की बजाय खान-पान पर ध्यान देना चाहिए| चेहरे का रंग निखारने के लिए अंदर से प्रयास करना जरूरी है, इसके लिए आप अच्छा खानपान अपनाकर चेहरे को खूबसूरत और गोरा बना सकते हैं| अगर विटामिन और मिनरल्स आपकी बॉडी में सही मात्रा में हैं तो अपने आप चेहरे पर ग्लो आने लगता है|

Everyone Will Ask 5 Ways to Follow the Secret of Beauty

इन घरेलू उपायों को अपनाकर करे चेहरे का रंग गोरा

1. शहद का करें उपयोग

शहद त्वचा को निखारकर उसमें रंगत लाता है| यह ब्लीच की तरह काम करता है और त्वचा को मॉश्चराइज भी करता है| इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है| शहद लगाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें|

2. दही से करें मसाज

चेहरे का रंग गोरा करने के लिए दही बहुत ही कारगर नुख्सा है| क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो एक नेचुरल ब्लीच है| हाथ में कुछ मात्रा में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज करें और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए. आपको तुरंत ही अपनी त्वचा पर अंतर नजर आने लगेगा|

3. पपीते का करें उपयोग

पपीता एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है| आप पपीते का एक टुकड़ा काटकर उसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं| अब करीब दो से तीन मिनट बाद चेहरा धो लें| आपको साफ तौर पर अंतर नजर आने लगेगा|

4. कच्चे केले का पेस्ट

केले की मदद से भी चेहरे पर निखार लाया जा सकता है| इसके लिए आधे पके हुए केले को दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं| और 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें| गोरा होने के उपायों में केले का इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से किया जाता है|

5. सांवलापन को दूर करता है टमाटर

अगर आप सांवलेपन से हैं परेशान| तो टमाटर की सहायता से ला सकते है चेहरे पर रंगत| टमाटर या अंगूर के रस को चेहरे पर लगाकर सूखने दें उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें| ऐसा नियमित रूप से करने पर चेहरे का सांवलापन दूर हो जाता है| टमाटर गोरे होने के नुस्खे में सबसे बहतरीन उपाय है|

डिस्क्लेमर- खबर में बताए गए सभी उपाय सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं| अगर आपको स्किन से संबंधी कोई भी समस्या है तो इस जानकारी पर अमल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह अवश्य करें|

Everyone Will Ask 5 Ways to Follow the Secret of Beauty

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Read Also : खेलते कूदते बच्चे ही अच्छे, मायूस बच्चा चिंता का विषय International Childhood Cancer Day

Connect With Us : Twitter Facebook