Punjab News : केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी उठाएं: रवनीत बिट्टू 

0
77
केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी उठाएं: रवनीत बिट्टू 
केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी उठाएं: रवनीत बिट्टू 
रोटरी ने सुनाम में आंखों का अस्पताल बनाकर बेहतर काम किया : अमन अरोड़ा 
Punjab News(आज समाज )संगरूर : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 का मिवान अवार्ड 2024 समारोह
सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । रोटरी ज़िला गवर्नर 2023-24 घनश्याम कांसल के नेतृत्व में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए । विशेष मेहमान के रूप में विधायक नरिंदर कौर भराज, पूर्व विधायक अरविन्द खन्ना, भाजपा की प्रदेश सचिव दामन थिंद बाजवा, हरमनदेव बाजवा, डीजी 2024-25 डा संदीप चौहान ,अरुण मोंगिया पूर्व रोटरी गवर्नर आर आई 3080, चेयरमैन राजपाल कैथल शामिल हुए।
इस दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 118 क्लबों को समाज सेवा में बहुमूल्य योगदान देने के एवज़ में सम्मानित किया गया । केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रोटरी संस्था की प्रशंसा करते कहा कि पोलियो के ख़ात्मे का श्रेय रोटरी को जाता है । कोविड-19 में विश्व स्तरीय योगदान रोटरी ने दिया है । रोटरी 3090 के सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करते कहा कि ऐसे प्रयास देश को आगे बढ़ाते हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार हरेक वर्ग के हित की रक्षा के लिए योजनाएँ बनाई हैं । सियासत से ऊपर उठकर इन योजनाओं का लाभ उठाएँ ।
इसके लिए वे खुद एक पुल का काम करेंगे। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि घनश्याम कांसल समाज सेवा में अहम योगदान दे रहे हैं । रोटरी ने सुनाम में आँखों के अस्पताल की सौग़ात दी है । अरोड़ा ने इस सेवा प्रकल्प में दस लाख रूपये ग्रांट देने की घोषणा करते कहा कि इससे इलाक़े को भारी लाभ होगा । इस प्रकल्प से वे ख़ासे प्रभावित हुए हैं । डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोटरी संस्था से वे लंबे समय से जुड़े हुए हैं ।