Punjab Cm News: हरियाणा को सबने लूटा: भगवंत मान

0
166
भगवंत मान
भगवंत मान

कहा- हमने जीजा, भतीजों को नौकरी नहीं दी, 17 टोल बंद किए, जनता का पैसा बचाया
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के दौरे पर हिसार के बरवाला पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक मौका दो पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में जिस तरह काम हुआ है ऐसा काम हरियाणा में भी करके दिखाएंगे। यहां के नेताओं ने प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। नेताओं ने यहां जीजा और भतीजों को नौकरी दी मगर पंजाब में गरीब आदमी का बेटा सरकारी अफसर बना है। भगवंत मान ने केजरीवाल को हिसार और हरियाणा का बेटा बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर केजरीवाल को जेल में बंद किया है मगर वह आज भी हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बारे में सोचते हैं। मान ने कहा कि हरियाणा में कई साल हो गए जब कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियां राज कर रही है। मान ने कहा कि हरियाणा को सबने लूटा है। अगर कोई बीमारी किसी डॉक्टर से ठीक ना हो रही हो तो डॉक्टर बदल लेना चाहिए। इस बार आप बदलाव के लिए बाहर निकले हैं। रैली में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सुशील गुप्ता, पार्टी नेता अनुराग ढांडा सहित अन्य नेता शामिल हुए। भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा पंजाब में कोई कमी नहीं है। दोनों की जमीन उपजाऊ है। कौम हमारी मेहनती है। भगवान ने हमें सब कुछ दिया है। मगर सच्ची व अच्छी नीयत वाले नेता नहीं मिले। जितने भी नेता आए सबने अपने घर को देखा। सबने अपने भतीजे, साले और जीजा देखे। यह चीज को बदलना चाहते हैं साउथ में दिल्ली और उत्तर में पंजाब है। फोन करके पूछ पंजाब में रिश्तेदार से पूछ लो पंजाब में किस तरह हमने बदलाव किए हैं। हमने 43000 नौकरी दो साल में दी है। एक रुपया रिश्वत नहीं ली। मान ने कहा कि जब से पंजाब में की सरकार बनी दी थी हमने गारंटी दी थी कि 24 घंटे बिजली आएगी मगर बिल नहीं आएगा। 16 मार्च 2022 को सरकार आई और 2 महीने बाद ही हमने फैसला कर दिया। आज 2 साल हो गए 90 प्रतिशत घरों में बिजली बिल माफ है। 600 यूनिट तक बिजली माफ कर दी है। बिजली माफ के लिए हमने पीले और हरे कार्ड नहीं देखे सबकी बिजली माफ की। हमने पूरी प्लानिंग से काम किया। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की काया पलट दी। गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़कर अफसर बन रहे हैं। बड़े एग्जाम क्लीयर कर रहे हैं। दिल्ली में जज का बेटा, डीसी का बेटा और झुग्गी वाले का बेटा एक बैंच पर बैठकर पढ़ते हैं। आपकी गरीबी आपके बच्चे खत्म कर देंगे जब वह अफसर बन जाएंगे।

हमने 17 ऐसे टोल बंद किए जो पार्टियां चलाती थी

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में जब हमारी सरकार बनी तो हमने 17 ऐसे टोल बंद किए जो पार्टियां चलाती थी जिनकी कोई जरूरत नहीं थी। हमने पब्लिक का हजारों करोड़ रुपया नेता की जेब में जाने से बचाया। हरियाणा में भाजपा ने एक नौकरी तक नहीं दी और ना ही पक्की सड़क यहां बनाई। 10 साल में भाजपा ने यहां कुछ नहीं किया हरियाणा पहले जैसा था वैसा ही अब है। मान ने स्थानीय मुद्दा उठाते हुए कहा कि बरवाला में 15 मिनट की बारिश हो जाए तो किश्तियां निकालने की हालात हो जाती है। यहां के सीवरेज की हालत किसे नहीं छिपे। यह हालात तब है जब यहां 10 साल से बीजेपी की सरकार है जिसकी केंद्र में भी सरकार है।