ट्यूबवेल पर नहाये, खेतों में ही खाना खाया
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: शायद की ऐसा दृश्य किसी ने देखा होगा। शायद देखा भी होगा तो बहुत कम लोगों ने देखा होगा। क्योंकि ऐसे बहुत कम राजनीतिक नेता होते हैं जो रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तरह खेतों में जाकर जोताई करे और फिर ट्यूबवेल में नहाये। इतना ही नहीं खेत में बैठकर किसान के घर से आया खाना भी खाया। हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के तहत शुक्रवार को गोहाना के बरोदा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालने के बाद रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव गंगाना में किसानों से मिलने खेत में पहुंचे, जहां किसान संदीप के खेत की ट्रैक्टर से जोताई की। इसके बाद धान की फसल की रोपाई कर रहे मजदूरों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना। मजदूरों ने शिक्षा के अभाव में मजदूरी करने व बेरोजगारी की समस्या बताई। दीपेंद्र हुड्डा ने मजदूरों को उनकी सरकार बनने के बाद सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद खेत में चल रहे ट्यूबवेल पर स्नान किया और किसान के घर से आया खाना भी खाया। लाया गया खाना खाया। बरोदा विधानसभा क्षेत्र में गांव बुटाना से गंगाना तक पदयात्रा निकालने के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव गंगाना के खेतों जा पहुंचे। जहां किसान संदीप से बातचीत की, उसके बाद उन्होंने संदीप से ट्रैक्टर लेकर उनके धान के खेत की जोताई की। दीपेंद्र हुड्डा ट्रैक्टर चला रहे थे तो सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी उनके साथ ट्रैक्टर पर बैठे। धान के खेत की जोताई कर रहे सांसद दीपेंद्र हुड्डा को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में जा पहुंचे। धान के खेत की जोताई के बाद दोनों सांसदों ने खेत में लगे ट्यूबवेल के नीचे स्नान किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गंगाना के खेतों में किसान के लिए घर से आया खाना खाया। दीपेंद्र को सबसे लजीज दाल लगी। दीपेंद्र ने दाल का स्वाद अच्छा लगा तो कटोरी को हाथ में उठाकर रायते की तरह पीते हुए सारी दाल चट कर गए। किसान के घर से खाने में चूरमा, दाल, आलू की सब्जी व लस्सी के साथ स्लाद में खीरा व टमाटर भी आया था। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदुराज नरवाल व सुभाष गंगोली ने हाथ में रोटी रखकर एक थाली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ खाना खाया।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…