Himachal News : यूनिवर्सल कार्टन लागू होने से सभी प्रसन्न और संतुष्ट : रोहित

0
50
यूनिवर्सल कार्टन लागू होने से सभी प्रसन्न और संतुष्ट : रोहित
यूनिवर्सल कार्टन लागू होने से सभी प्रसन्न और संतुष्ट : रोहित
Himachal News (आज समाज) शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के आखिरी नागरिक तक समग्र और समावेशी विकास के लिए कृतसंकल्प है। जहां बागवानी के क्षेत्र में सरकार ने इस वर्ष ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेते हुए यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया, जिससे सूक्ष्म एवं लघु स्तरीय बागवानों को विशेष रूप से लाभ पहुंच रहा है।

5000 से 6500 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहा सेब

सरकार के इस निर्णय से न केवल किसान बागवानों का सेब आज 20 किलो की पेटी में 5000 से 6500 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहा है, वहीं वज़न के नाम पर हो रही लूट से भी बागवानों को मुक्ति मिली है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन के विषय पर उनके विरोधियों द्वारा आम बागवान को हमेशा गुमराह किया गया, जबकि कांग्रेस सरकार ने इसे लागू कर साहस दिखाया है और बागवानों ने भी इसे खुले मन से स्वीकार किया है, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।
साथ ही कांग्रेस सरकार ने एमआईएस के तहत बागवानो से खरीदे गए सेब की 153 करोड़ की बकाया राशि भी एकमुश्त जारी कर दी है, जिसमें से 90 करोड़ रुपये पिछली भाजपा सरकार के समय की देनदारी थी। उन्होंने बताया कि सेब के समर्थन मूल्य मे वर्तमान सरकार ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। जहाँ इससे पहले इसमें 50-60 पैसे की बढ़ोतरी होती थी वहीं वर्तमान सरकार ने 1.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।