Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat,पानीपत : शनिवार को पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने एक साथ मिलकर एक मिनट तक गीता के तीन श्लोकों का उच्चारण कर विश्व में शांति का संदेश फैलाने में अपनी भूमिका निभाई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गीता जयंती मनाई जा रही है। साथ ही हरियाणा सरकार के आदेशानुसार हर जिले में गीता जयंती का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। आज आर्य कॉलेज में भी एक मिनट तक गीता के तीन श्लोकों का उच्चारण पूरे आर्य कॉलेज परिवार द्वारा किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि गीता के ये तीनों श्लोक हमें विश्व शांति,सद्भाव,सर्वत्र सुख समृद्धि, पर्यावरण शुद्धि एवं राष्ट्रीय गौरव वृद्धि का संदेश देते हैं। गीता जयंती के अवसर पर इस आध्यात्मिक क्षण के माध्यम से हम सब ने एक दूसरे के साथ जुडकर शिक्षा के महत्व और इस पावन धरा की धरोहर को सहेजने का प्रयास किया है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।