नई दिल्ली। अमेरिका के जाने माने रैपर टीआई के नाम से मशहूर क्लिफोर्ज हैरिस ने हाल में एक शो के भीतर अपनी बेटी को लेकर अजीब बयान दे डाला है। टीआई ने अपने शो में कहा कि- ‘देखिए, मैं आपको बता रहा हूं। मेरी बेटी 18 साल की है और उसका हायमन बिल्कुल सही-सलामत है।’ बता दें कि रैपर टीआई ग्रैमी अवार्ड विजेता हैं। दरअसल टीआई एक पोडकास्ट शो में पहुंचे थे। शो का टाइटिल था- लेडीज लाइक अस। यहां उनसे पूछा गया कि क्या वे अपनी बेटी से सेक्स के बारे में खुलकर बात करते हैं। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी बड़ी बेटी उनके साथ गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाती है।