Every time you have to come down with new strategy – PV Sindhu: हर बार नई रणनीति के साथ उतरना होगा-पीवी सिंधु

0
264

नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रतिद्वंद्वियों की नजरें अब उन पर हैं। अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में दबदबा बनाए रखने के लिए उन्हें अपने खेल में लगातार नयापन लाना होगा। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु पिछले महीने स्विट्जरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा फाइनल में 21-7 21-7 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। भविष्य की चुनौतियों के बारे में पूछने पर विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी सिंधु ने कहा,”अब दबाव और जिम्मेदारी अधिक होगी। मुझे पता है कि विश्व चैंपियनशिप के बाद सभी की नजरें मेरे खेल पर होंगी।सिंधु अब चांगझू में 17 से 22 सितंबर तक चीन ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूनार्मेंट में हिस्सा लेंगी जबकि इसके बाद इंचियोन में 24 से 29 सितंबर तक कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 टूनार्मेंट में हिस्सा लेंगी। सिंधु ने यहां जूनियर बैडमिंटन चैंपयनिशप के इतर कहा,”मैं चीन और कोरिया ओपन की तैयारी कर रही हूं, मैं कुछ दिनों में रवाना हो जाऊंगी। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा,”इस स्वर्ण पदक से मनोबल बढ़ेगा और मैं इस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ूंगी। ओलंपिक से पहले काफी प्रतियोगिताएं होनी हैं इसलिए दबाव लेने की जगह मैं अपना शत प्रतिशत प्रयास करूंगी।