Himachal News : प्रदेश की मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी : जयराम ठाकुर

0
79
Himachal News : प्रदेश की मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी : जयराम ठाकुर
Himachal News : प्रदेश की मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी : जयराम ठाकुर

कहा, जनता के अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी सरकार

Himachal News (आज समाज), शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। लोग अपनी मांगों को लेकर हर रोज सड़कों पर उतर रहे हैं। जबकि लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रही।

शिमला से जारी बयान में कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है। आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। बीते रोज सरकार के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। लगभग डेढ़ साल में ही प्रदेश के सभी वर्ग द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के पीछे की वजह है कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे किए, झूठी गारंटियां दी।

सत्ता में आते ही गारंटियां भूल गए सीएम

जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सारी की सारी गारंटियां भूल गए और एक तानाशाह की तरह शासन करने लगे। जब मन में आया डीजल के दाम बढ़ा दिए, सीमेंट के दाम बढ़ा दिए, डिपुओं में मिलने वाले राशन के दाम बढ़ा दिए। जब मन में आया कर्मचारियों का डीए रोक दिया, वेतन को विलंबित करने का फॉमूर्ला भी सरकार की इसी नासमझी और दूरदर्शिता रहित सोच का परिणाम है।

सरकार के लिए यह आत्मचिंतन का समय

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के खिलाफ समाज का कोई एक वर्ग अथवा संगठन ही नहीं हैं बल्कि सभी वर्गों के लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, सड़कों पर आ रहे हैं,प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बाद भी सरकार लोगों की भावनाओं को समझ नहीं पा रही है। लोगों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही है। मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार के लिए यह आत्मचिंतन का समय है कि मात्र 21 महीने के कार्यकाल में ही ऐसी स्थितियां क्यों आ गई।सरकार को एक स्वीकार करना होगा कि वह पूरी तरह के फेल है। चुनाव के समय प्रदेश के लोगों से किया गया एक भी वादा वह निभा नहीं पाई है।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : प्रदेश में धूप खिलने के बाद पारे में उछाल

ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षा का स्तर में सुधार के प्रयास जारी : रोहित ठाकुर