तोशाम : सरकार से हर वर्ग खुश : शशीरजंन परमार

0
418
board meeting
board meeting

सुमन, तोशाम :
लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह में बीजेपी तोशाम मंडल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक व भाजपा नेता शशीरजंन परमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। शशीरजंन परमार ने दावा किया कि देश व प्रदेश की सरकार से हर वर्ग खुश है। सरकार द्वारा हर रोज नई-नई जंन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा किसानों को मूंग की फसल बिजाई पर 4 हजार प्रति एकड़ मिलना किसान हितेषी योजना है। इससे किसानों को फायदा होगा। परमार ने कहा कि 30 करोड़ की लागत से पांच गांवों गारनपुरा कलां व खुर्द, पिंजोखरा, खानक, किरावड़ के लोगों की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या खत्म होगी। इससे लोगों को फायदा होगा। परमार ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। हर वर्ग खुश है। इस मौके पर तोशाम मंडल के अध्य्क्ष विक्की महता, युवा मोर्चा के अध्य्क्ष सुशील पहिवाल, महामंत्री रामनिवास जांगड़ा, तोशाम के पूर्व सरपंच नानक चंद, नरेंद्र तंवर थिलोड, महेश काठपालिया आदि मौजूद थे।