Aaj Samaj (आज समाज), Faila Ujiara Foundation State President Kumari Ranjita Kaushik, पानीपत :  दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र वाला देश हिंदुस्तान है। लोकतंत्र के इस महापर्व को भव्य तरीके से मनाने को लेकर हम सब पूरी तरह से तैयार हैं। यह कहना है फैला उजियारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक का। उन्होंने खंड के गांव पुठर में एक वोट देश के लिए के तहत लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि पूरा देश मतदान के रंग में रंगा हुआ है। हमें वोट का अधिकार मिला हुआ है। हमें अपने वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि हमें ऐसी प्रत्याशी का चयन करना चाहिए जो जनता की बात सुनता हो जनता के कार्य करता हो जो भेदभाव नहीं करता हो, जाति वर्ग से दूर हो, शिक्षित हो व समाज में जिसकी अच्छी छवि हो।

 

कुमारी रंजिता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमारा सभी का दायित्व बनता है कि हम देश के लिए वोट करें। देश की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें । वोट हमारी आवाज है हमें इसको पहचाना चाहिए ।आम जनता का एक-एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर बदल सकता है। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं जिनमें वोटर हेल्पलाइन, 1950 से मतदाता घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है। इन एप्लीकेशन का लाभ हमें लेना चाहिए। इस अवसर पर मास्टर सीताराम,सुरजभान, सत्यवान पंडित, जगदीप, नन्हा, जगदीश, काला मिस्त्री, कृष्णा, मौनी इन्द्रा, सरोजबाला, संतोष, कमलेश, कान्ता, निर्मला, अनिता, दलबीर, शमशेर आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook