नई दिल्ली। भाजपा की ओर से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शाम 4 बजे शुरू हुई। सभा में पीएम मोदी भी पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि पिछले दिनों जेटली जी के लिए जो लिखा और कहा गया है इस सब से उनके व्यक्तित्व की अहमियत का पता लगता है। कल्पना कीजिए कि मेरा क्या हाल होगा जो इतने प्रतिभावान साथी को खो दिया। मैं इसे हर पल अनुभव करता हूं। उनकी बीमारी लंबी समय की थी। वे अभी तक भी जब भी बात करते तो सिर्फ देश की। पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई क्लाइंट जेटली जी के पास जाता तो निराश होकर आता क्योंकि वह कहता कि वे मेरी क्या बात सुनते होंगे वे तो टीवी देख रहे थे, खाना आर्डर कर रहे थे। लेकिन जब वे अगले दिन कोर्ट में बहस करते तो क्लाइंट चकित रह जाता। गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और विपक्षी नेताओं ने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि जेटली का बीते 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे 66 साल के थे और उन्होंने दिल्ली के एम्स में अपनी आखिरी सांसें लीं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जेटली जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि जो उनसे मिलता वह उनका कायल हो जाता था। अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्री मंडल में हमने साथ में शपथ ली। बीजेपी के लिए कोई नैरेटिव सेट करने का काम करता था तो वह अरुण जी थे। अरुण जी के चले जाने से भारत की राजनीति में खालीपन आ गया है। वह न होकर भी क्षितिज पर सितारे के रूप में चमकते रहेंगे।