हर मनुष्य एक पौधा अवश्य लगाए: भवानी शंकर

0
377
Every man must plant a sapling

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

जिला महेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 5 निवासी शुभम सुपुत्र रोहताष सोनी ने सीए की फाइनल परीक्षा में सफल होने पर मोटा महादेव मंदिर देवनगर के प्रांगण में पंचवेणी लगाकर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया के तहत उपायुक्त महोदय के सपनों को साकार करने के लिए पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोटा महादेव मंदिर के महंत श्री भवानी शंकर गिरी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया की टीम के सदस्य नगर पालिका महेंद्रगढ़ के चेयरमैन रमेश सैनी ने की ।इसके ‌अतिरिक्त अन्य आगंतुक मेहमानों ने भी अपने शुभ हाथों से पौधारोपण करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

मिशन महेंद्रगढ़ अपना दल सेल्फी विद माय तलैया के तहत हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

Every man must plant a sapling

महाराज जी ने आमजन को संदेश दिया है कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी शादी की सालगिरह एवं अपने बच्चों के जन्म दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ।मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने कहा कि किसान भाइयों से निवेदन है कि बरसात के मौसम को देखते हुए आप अपने खेतों की मेड को मजबूत करें और पानी को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि आप अपनी छतों का पानी छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर के जल संरक्षण करें ताकि हमारा जिला हरा-भरा व सुन्दर बना रहे ।

उन्होंने ने बताया कि उपायुक्त महोदय के सपनों को साकार करने के लिए हमारी टीम हर रोज इस मिशन को कामयाब बना रही है। इस मिशन में बच्चे, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षा विभाग, किसान, मजदूर, सैनिक व आमजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी, राजेश शर्मा झाड़ली, रोहताष सोनी, इंदु सोनी, पारूल सोनी, अवधेश यादव, ऋषिराज सोनी, हंसराज सोनी, विजेंद्र सोनी, सुशीला सोनी, आनंद सोनी, राहुल सोनी, अश्विनी सोनी, गौतम सोनी, रोशन सैनी एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी आदि ने शुभम सोनी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।