गुरुओं की बलिदानियों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा : देवेंद्र दत्ता

0
492
गुरुओं की बलिदानियों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा : देवेंद्र दत्ता
गुरुओं की बलिदानियों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा : देवेंद्र दत्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Shree Guruteg Bahadur) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ग्रंथालय एवं ई ग्रंथालय के प्रदेश प्रमुख पंडित देवेंद्र दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, की जब कभी भी देश धर्म की रक्षा में हुई बलिदानियों को याद किया जाएगा, तब तब श्री गुरुतेग बहादुर जी की बलिदानी का संस्मरण आंखों को नम कर देगा। श्री गुरुतेग बहादुर जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। दिल्ली में जिस स्थान पर “श्री गुरुद्वारा शीशगंज साहेब” बना है उसी स्थान पर गुरु जी की बलिदानी हुई थी। (Shree Guruteg Bahadur)

 

 

गुरुओं की बलिदानियों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा : देवेंद्र दत्ता
गुरुओं की बलिदानियों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा : देवेंद्र दत्ता

पुत्र-पौत्र हिन्द भूमि की अस्मिता की रक्षा के लिए बलिदान कर दिए

9वें पातशाह श्री गुरुतेग बहादुर जी की शहादत के उपरांत श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने भी देश धर्म की रक्षा के लिए मुगलों से लोहा लिया। उनके दो पुत्र चमकौर के युद्ध में शहीद हुए और दो पुत्रों को जीवित ही दीवार में चिनवा दिया गया।  इस तरह श्री गुरुतेग बहादुर जी ने अपने पुत्र-पौत्र सभी इस हिन्द भूमि की अस्मिता की रक्षा के लिए बलिदान कर दिए।
भारत और भारत का प्रत्येक नागरिक सदैव गुरुओं की बलिदानियों का ऋणी रहेगा। यदि हमारे गुरुओं ने हिन्द और हिंदुओं के लिए शहादत न दी होती तो शायद आज इस देश का इतिहास कुछ और ही होता। जिसमे जिल्लत की ज़िंदगी जीने पर मज़बूर कर दिया जाता। हरियाणा के पानीपत में श्री गुरुतेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। (Shree Guruteg Bahadur)

भावी पीढ़ी को भी प्रेरित किया जाएगा

उन्होंने हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हरियाणा में वर्ष 2014 में श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने गुरुओं, संतो, महात्माओं की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने का संकल्प लिया, जिसके अंतर्गत संत रविदास, महृषि बाल्मीकि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं बहुत से महापुरुषों के प्रति भावनात्मक वन्दन प्रस्तुत किया। श्री गुरुतेग बहादुर जी के 400वां प्रकाश पर्व के प्रति देश और प्रदेश के लोगों का अलौकिक उत्साह दिखाई दे रहा है इस से प्रमाणित होता है की इस देश के लोग अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते है और जब तक सृष्टि रहेगी तब तक अपने गुरुओं की बलिदानियों की वीर गाथाओं को बड़े श्रद्धा भाव से गाया जाएगा और भावी पीढ़ी को भी प्रेरित किया जाएगा। (Shree Guruteg Bahadur)