गुरदासपुर : हर किसान 10 मरले के क्षेत्र में किचन गार्डन जरूर लगाए : नानोवालिया

0
322
planting trees
planting trees

गगन बावा, गुरदासपुर :
सोशल वेलफेयर सोसाइटी नानोवाल खुर्द ने सोसाइटी हेड इंजीनियर जोगिंदर सिंह नानोवालिया के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में 35 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि सरकारों को दोष देने के बजाय, यदि हम वास्तव में अपने लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए ईमानदार हैं, तो प्रत्येक किसान जिसके पास जमीन है, उसे अपने ट्यूबवेल पर 10 मरला के क्षेत्र में एक किचन गार्डन लगाना चाहिए। पर्यावरणविद् इंजीनियर जोगिंदर सिंह नानोवालिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अतीत में कोई भी सरकार तेजी से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण और गिरते भूजल स्तर को लेकर गंभीर नहीं रही है। हर सरकार कागजों में बहुत कुछ दिखाकर ही खानापूर्ति करती रही है। इसलिए आज हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
ट्यूबवेलों के बोर 250-300 फीट गहरे होते जा रहे हैं और पंजाब के अधिकांश हिस्सों का पानी अब मानव प्रयोग के लायक नहीं रह गया है। नानोवालिया ने बताया कि पंजाब में करीब 14 लाख ट्यूबवेल हैं। यदि किसान अपने क्षेत्र में प्रत्येक ट्यूबवेल पर केवल 10 मरले के किचन गार्डन लगायें तो बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 10 मरला के क्षेत्र में किसान आम, लीची, आंवला, चना, अमरूद, नींबू, किन्नू, माल्ट और कई अन्य फलों के पौधे लगा सकते हैं और घरेलू फल खा सकते हैं। इसके अलावा, किसान अपने घर में उगाई गई जैविक सब्जियां खा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को पंजाब के किसानों को तुरंत इस पहल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि गिरते भूजल स्तर पर कुछ ब्रेक लगाई जा सके। उन्होंने अपने साथियों दिलबाग सिंह लाइनमैन और अमनदीप अमन के सहयोग से गांव जगोवाल बांगर में 35 विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए।