पानी की बूंद-बूंद कीमती है इसे बचाएं : डीसी

0
349
DC Girish Arora
DC Girish Arora

 

प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर। डीसी गिरीश अरोरा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे पानी के नलों को जरूरत होने पर ही चलाए और जब पानी की जरूरत न हो तो नलों की टूटियों को अवश्य बंद कर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी की बूंद-बूंद कीमती है और पानी का संरक्षण बहुत जरूरी है। जिलाधीश ने बताया कि देखने में आता है कि बहुत से नल बेकार बहते रहते हैं, जिनसे उनका पानी बहकर सड़कों, गलियों पर आता है और सड़कों व गलियों को नुकसान पहुंचाता है व टूट कर खराब होती है इससे लोगों को आवागमन में असुविधा भी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत से व्यक्ति टूटियों पर पाईप लगाकर अपने वाहनों जैसे कारों व स्कूटरों,मोटर साइकिलों आदि को धोते हैं । इससे भी पानी की काफी बर्बादी होती है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति नलों पर टुलू पम्प न लगाएं। इससे दूसरे लोगों को पानी के लिए असुविधा होती है।