Haryana News: हर नागरिक को प्रदूषण को रोकने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए: राव नरबीर सिंह

0
129
हर नागरिक को प्रदूषण को रोकने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए: राव नरबीर सिंह
Haryana News: हर नागरिक को प्रदूषण को रोकने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए: राव नरबीर सिंह

कहा बाबा रामदेव ने प्राकृतिक संपदाओं को बढ़ावा देने की पहल की
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या बनती जा रही है। भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हर वर्ष नवंबर माह के दौरान वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। प्रदूषण को रोकने का प्रयास सरकार तो कर ही रही है , साथ ही हर नागरिक को प्रदूषण को रोकने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा का वन क्षेत्र काफी कम है।

पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली में नवीनतम पर्वत श्रृंखला शिवालिक का इस प्रदेश में विशेष महत्व है। अरावली पर्वत श्रृंखला उष्ण कटिबद्ध का महत्व रखती है तो वहीं हिमालय की नवीनतम पर्वत श्रृंखला शिवालिक छायादार वनों को दर्शाती है। देव भूमि हिमाचल से सटा पंचकूला, यमुनानगर शिवालिक पर्वत श्रृंखला का विशेष महत्व रखते हैं। सरकार ने प्राकृतिक वनों के संरक्षण के लिए विशेष योजनाएं चलाई हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस क्षेत्र में प्राकृतिक संपदाओं को बढ़ावा देने की पहल की है। पंतजलि द्वारा कई वन वाटिकाएं इस क्षेत्र में स्थापित की गई हैं।

उत्सवों पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए

उन्होंने कहा कि योग के साथ-साथ प्रकृति का आनंद लेने के लिए मोरनी हिल्स में आंगतुकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हरियाणा सरकार ने साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए टिकरताल में विशेष योजनाएं चलाई हैं, जिसमें साइक्लिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी खेल गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को अपनी शादी की सालगिरह, जन्म दिन व अन्य उत्सवों पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए और साथ ही उन्हें इन पौधों की चार-पांच साल तक देखभाल भी करनी चाहिए। इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर 2 साल तक 9 हजार रुपए प्रतिमाह देगी सरकार: बंडारू दत्तात्रेय