हमारी सशस्त्र सेनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका से देश का हर नागरिक परिचित : उपायुक्त अनीश यादव

0
285
Every citizen of the country is aware of the important role of the Indian Armed Forces
Every citizen of the country is aware of the important role of the Indian Armed Forces

इशिका ठाकुर,करनाल :
भारतीय सेना देश की रक्षा के साथ-साथ नागरिकों की आपदाओं में रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका से देश का हर नागरिक परिचित है। हमारी सशस्त्र सेनाओं का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, जिन्होंने हमारे देश की सेवा करते हुए थल, जल, वायु सेनाओं में जो कुर्बानियां दी हैं, उनके उल्लेख की कोई आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त ने पूरे देश में मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी एवं कर्नल चांद सरोहा व उनके स्टाफ से एमएम यादव, ईश्वर चंद, राजबीर सिहं मान, अमरीक सिंह व पवन कुमार से झंडा लगवाया तथा उन्हें झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उक्त कर्मचारियों ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा को भी झण्डा लगाया।

हरियाणा प्रदेश के वीर जवान हमारी सशस्त्र सेनाओं का गौरव है : अनीश यादव

उपायुक्त ने कहा कि सशस्त्र सेनाएं शांति के समय में भी हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की मदद में वे जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उससे भी हम परिचित हैं। अपने वीर जवानों के लिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि जब वे दूर नव, समुंदर या थल सीमाओं की रक्षा कर रहे हो तो हम उनके परिवारों की देखभाल करें और जिन वीरों ने मृतभूमि की रक्षा और अखंडता के लिए बलिदान दिए हैं उनको व उनके आश्रितों को सहायता उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति सशस्त्र सेना झंडा दिवस को पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हरियाणा प्रदेश के वीर जवान हमारी सशस्त्र सेनाओं का गौरव है, इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम सब इस महान कार्य के लिए उदारतापूर्वक योगदान दें, ताकि इस राशि से भूतपूर्व सैनिकों और सशस्त्र सैनिकों के परिवारों को सहायता व राहत उपलब्ध करवाई जा सके, जिन्होंने अपनी मृतभूमि की रक्षा और अखंडता के लिए कुर्बानियां दी हैं।

ये भी पढ़ें : भर्ती पर,1 लाख से कम आय वालों को मेरिट में 50 अंकों की छूट,1.80 लाख तक को भी राहत : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी

Connect With Us: Twitter Facebook