Evergreen Rekha के बला के लेटेस्ट फोटोशूट ने मचाया धमाल, देखते रह जाएंगे आप

0
663
Evergreen Rekha
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा।

Aaj Samaj (आज समाज), Evergreen Rekha, मुंबई: बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों को एवरग्रीन कहा जाता है, मतलब यह कि अपने सदाबहार लुक के कारण इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती और भी बढ़ती गई है। इन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी हैं, जिनके स्टाइल का जलवा दशकों बाद आज भी बरकरार है। रेखा की बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है।

फेमस मैगजीन वोग दुबई के कवर पर नजर आई तस्वीरें

रेखा हाल ही में फेमस मैगजीन वोग दुबई के कवर पर नजर आई हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अभिनेत्री एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं। हर कोई रेखा की इन तस्वीरों को देखता रह जाता है।

Evergreen Rekha

इस तस्वीर में रेखा एक ब्लैक टॉप के साथ फ्लोरलेंथ गोल्डन जैकेट पहने हुंए हैं. जो थ्रेडवर्क, सीक्वेंस और सुनहरी कढ़ाई से डिजाइन की गई है।

क्लासिक गोल्डन साड़ी ने खूबसुरती को लगाए चार चांद

Evergreen Rekha

इस फोटो में रेखा ने एक क्लासिक गोल्डन साड़ी पहनी है। अपने इस लुक को उन्होंने लेयर्ड नेकलेस, चूड़ियां, झुमके व डायमंड रिंग के साथ कंपलीट किया है।

अनारकली सूट

Evergreen Rekha

तीसरे लुक में तो रेखा गजब ही ढा दे रही हैं। इसमें उन्होंने जूतियों के साथ क्रीम एंड गोल्डन रंग का एक बहुत ही सुंदर अंगरखा डिजाइन वाला अनारकली सूट पहना हुआ है।

Evergreen Rekha

अपने इस हसीन लुक को रेखा ने माथा पट्टी, साथ ही मैचिंग फूलों की बालियां और कुंदन के खूबसूरत नेकलेस के साथ कंपलीट किया है।

आखिरी बार ‘सुपर नानी’ में दिखी थीं

Evergreen Rekha

वर्कफ्रंट की बात करें तो रेखा को आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म ‘सुपर नानी’ में देख गया था। इस फिल्म ने उन्हें और अधिक मायावी बना दिया है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.